रांची न्यूज डेस्क: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां करकट्टा गांव स्थित मधुकॉन कंपनी की बंद पड़ी खदान में डूबे युवक समीर कुमार का शव तीन दिन बाद बरामद हुआ। रविवार को डूबने के बाद से ही उसकी खोज जारी थी, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार दोपहर बाहर निकाला।
समीर रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खदान घूमने गया था। वहां वह और उसका दोस्त किट्टू नहाने लगे। इसी दौरान समीर गहरे पानी में चला गया। किट्टू ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। घटना की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन शव निकालना आसान नहीं था। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
सोमवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया, मगर कोई नतीजा नहीं मिला। मंगलवार को एक बार फिर अभियान शुरू किया गया और दोपहर करीब 2 बजे समीर का शव खदान से बाहर निकाला गया। शव बाहर आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे लगातार उसके दोस्तों को दोषी ठहराते रहे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि खदान की गहराई बहुत अधिक है और यहां नहाना बेहद खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस खदान में नहाने से बचें और परिजन अपने बच्चों को यहां जाने से रोकें।